शिमला। हिमाचल प्रदेश में बढ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुरजोर प्रयास किए जाएगें। इसके लिए जगह जगह जांच की जाएगी। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने शिमला में पत्रकारों से कहा कि नशे का करोबार शिमला के संजौली में सबसे ज्यादा सुनने को मिल रहा है। इसके अलावा अन्य जगह पर भी इसकी जुड़े फैली हुई है। आज भी कई जगह पर बच्चों को नशे का सामान मिल रहा है। जो गलत काम है। जिला प्रशासन पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए कोशिश करेगा। उपायुक्त ने कहा कि शिमला की जनता को यदि कोई भी परेशानी आ रही हो उस जल्द सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को बता दिया गया है कि अपने स्तर पर ही सभी शिकायतों को निपटारा किया जाए। यदि कोई दिक्कत आए तो उसकी रिपोर्ट तुरंत दी जाए। ताकि समय रहते उसे भी पूरा किया जा सके। अमित ने कहा कि प्रशासन बहुत अच्छा काम कर रहा है।
नशा कारोबारियों पर कसी जाएगी नकेल- अमित
Date: