धर्मशाला। विधानसभा सचिव सुन्दर सिंह वर्मा ने धर्मशाला मेंं 9 जनवरी से आरंभ हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए विधानसभा परिसर तपोवन में जिला प्रशासन के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्माए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी, सहायक आयुक्त शशीपाल नेगी, एसडीएम श्रवण मांटा सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सुन्दर सिंह वर्मा ने सभी विभागों को विधानसभा डियूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एंट्री पास समय पर बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी विभाग डियूटी में तैनात कर्मियों के आधार नंबरों के साथ नामों की सूची विधानसभा कार्यालय शिमला को अविलंब उपलब्ध करवाएं । बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों और विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, खानपान, स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्था इत्यादि सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की गई । वर्मा ने जिला प्रशासन को विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने के निर्धारित स्थानों की सूचना समय से देने के निर्देश दिये ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । विधान सभा सचिव ने सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के साथ.साथ ट्रेफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए समुचित प्रबन्ध करने को कहा। उन्होंने विधान सत्र के मद््देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधान सभा परिसरए जोनल अस्पताल धर्मशाला और टाण्डा मेडिकल कालेज में विशेष इंतजाम रखने के लिए कहा।
विधानसभा सत्र के प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक
Date: