शिमला— जयराम सरकार के फैसले के अनुरूप पर्यटन व परिवहन विभाग से संबंधित बोर्डों से पिछली सरकार के नामजद लोगों को हटा दिया गया है। विभिन्न निदेशक मंडलों से इनको बाहर किया गया है, जिनके बाद नई सरकार इन पदों पर नियुक्तियां करेगी। यह सभी गैरसरकारी सदस्यों के रूप में शामिल किए गए थे। पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल से गोपाल कृष्ण महंत, वीरेंद्र धर्माणी, रूपेश कंवल, अमरजीत सिंह, सुरेंद्र सेठी, विजय इंद्र करण के नाम शामिल हैं। इसी तरह से पर्यटन विकास बोर्ड के निदेशक मंडल से संजय ठाकुर, जसविंद्र सिंह, आकाश गर्ग, विजय कंवर, नीरज शर्मा, नवीन पाल, अनुराग शर्मा, पदम, अनिल वालिया, मिस देवी चैरियन, राजा भसीन, छवि कश्यप, मिनाक्षी कंवर, हरनाम कुकरेजा, मोहिंद्र चौहान को हटा दिया गया है। उधर, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी, धर्मशाला, शिमला, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर व हमीरपुर में गैर सरकारी सदस्य के रूप में लगाए गए लोगों को भी तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है। इसी तरह से स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी में भी ऐसी नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है
पर्यटन-परिवहन में नियुक्तियां रद्द निदेशक मंडलों से बाहर किए लोग, पूर्व सरकार ने दी थी तैनाती
Date: