ऊना। जिला में खनन और नशा माफिया की अब खैर नहीं है। बुधवार को अधिकारियों संग आयोजित बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। गौर रहे कि ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्थानीय बचत भवन में अधिकारियों के साथ पहली बैठक की। बैठक में डीसी विकास लाबरू और एसपी संजीव गांधी सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में खनन और नशा माफिया पर लगाम लगाना जरूरी है। सरकार और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से ही इन कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसके साथ ही मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सड़कों पर भटकती गऊओं को गौशाला तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। कंवर ने अधिकारियों को जिला में घूम रहे लावारिस पशुओं को एक माह के भीतर गौशालाओं में पहुंचाने के विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने कहा कि गौए गंगा और गीता भारत का आधार है और इनका संरक्षण करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। कंवर ने अधिकारियों को जिला में निर्मित सभी गौशालाओं को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। कंवर ने एक माह के भीतर सभी लावारिश पशुओं को गौशाला में पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
ऊना से खत्म होगा खनन और नशा माफिया, लावारिस पशुओं को भी मिलेगा ठिकाना
Date: