शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के कर्मचारियों को तीन फीसदी डीए की घोषणा की है। डीए की यह किस्त जुलाई से देय होगी। सीएम ने यह ऐलान राज्य सचिवालय के कर्मचारियों के स्वागत समारोह में किया। उन्होंने कहा कि बुधवार का दिन उनके जीवन का सबसे अहम दिन था जब वे सीएम पद की शपथ ले रहे थे और देश के पीएम नरेंद्र मोदी वहां मौजूद थे। इस मौके पर सीएम ठाकुर मे कहा कि सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में कर्मचारी अहम होते हें। उन्होंने कहा कि वे ईमानदरी से काम करें, सरकार का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा। ठाकुर ने कहा कि उनकी राजनीतिक या बड़े परिवार की पृष्ठभूमि नहीं है। वे संघर्ष करते करते यहां तक पहुचे हैं और जहां पहुंचे हें, इसकी कल्पना नहीं की थी। उन्होंने कहा कि काम छोटा मिला, बड़ा मिला उसे किया। यह नहीं सोचा कि काम छोटा है। उनका कहना था कि कर्मचारी यहां बहुत हैं वे सबको साथ लेकर चलेंगे। ठाकुर ने कहा कि आज युवाओं में सोच है कि सरकारी नौकरी चाहिए। वह चाहे छोटी हो, लेकिन सोच ऐसी नहीं होनी चाहिए कि नौकरी मिलने का बाद काम करने की। जरूरत नहीं है, वेतन मिलता रहेगा, लेकिन यह सोच बदलनी होगी और सरकारी नौकरी में काम करना ही होगा। उन्होंने कहा कि वे सभी को साथ लेकर काम करने वाले हैं और दिन रात काम करेंगे और राज्य को आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब पांच बजे के बाद भी रुकना पड़ेगा और यदि ऐसा वक्त आया तो उम्मीद है कि कर्मचारी इससे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कर्मचारियों से सहयोग की अपील की और सभी से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि सुझाव वो हो कि राज्य के विकास को लेकर हो। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीब लोगें और जन.जन के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। लोगों को जो अच्छा लग रहा हैए वे उसके लिए ही हैं। यदि कोई बाजू पकड़ कर मिलना चाहता है तो वे मिलेंगे। लोगों ने जो कहाए उन्होंने वह किया और वे विधानसभा पहुंचते रहे। लोगों के काम ईमानदारी से किए हैं। जयराम ने इस स्वागत समारोह के लिए सचिवालय के कर्मचारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वर्षों से चल रही यह परंपरा अच्छी है और यह जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे कामकाज को प्रोत्साहन मिलता है और आपसी सहयोग बढ़ता है। हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय के कर्मचारियों ने वीरवार को सीएम और मंत्रियों के स्वागत में यह कार्यक्रम आयोजित किया था। इसका आयोजन सचिवालय की पांच एसोसिएशन ने मिलकर किया था। हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय सेवाएं तृतीय श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर को शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने की कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए देने की घोषणा, जुलाई से दी जायेगी डीए की किस्त
Date: