शिमला। मुख्यमंत्री बनने के बाद जय राम ठाकुर ने गुरुवार सुबह जहां कर्मचारियों को डीए की सौगात दी, वहीं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से मुलाकात कर उनसे कुछ अनुभव को भी हासिल किया। सीएम जयराम ठाकुर वीरभद्र सिंह से मिलने उनके निजी आवास हॉलीलॉज पहुंचे। बताया जा रहा है कि जयराम ठाकुर और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह प्रदेश के सियासी हालात पर मंथन किया गया हे। इसके साथ ही पिछली सरकार के 6 महीने के जो कार्य पेडिंग हैं उनपर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री बनने के बाद एक्टिव हुए जयराम ठाकुर ताबड़तोड़ काम करने में जुट गए हैं।