धर्मशाला/ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और जमा दो कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मांगे हैं। बोर्ड के सचिव अश्वनी राज शाह ने बताया कि इन कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थी 30 अक्टूबर से 15 नवंबर तक संबंधित विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन अपने प्रवेश पत्र भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के उपरांत प्रवेश पत्र भरने के लिए कोई भी अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। विद्यालय डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से जमा करवा सकते हैं फीस स्कूल बोर्ड द्वारा अंकित माध्यम से फीस जमा करवाई जा सकती है। विद्यालय डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा को.ऑपरेटिव बैंक में स्कूल अपने वॉलेट अकाउंट से नेट बैंकिंग से भी फीस जमा करवा सकते हैं। विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के ऑनलाइन आवेदन में यह भी बताना होगा कि स्कूल किस क्षेत्र में आता है, समर या विंटर।