शिमला/ सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की वीरभद्र सरकार पर बेरोज़गारी भत्ते के नाम पर युवाओं को गुमराह करने और भत्ते देने के नाम पर लगातार झूठ बोलने पर कड़ी फटकार लगाई है। अनुराग ठाकुर ने कहा की ष्कांग्रेस सरकार ने हमेशा अपने फायदे के लिए जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।2012 के चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद राज्य में 10़2 के युवाओं के लिए1000 और स्नातक के बेरोज़गार युवाओं के लिए 1500 प्रतिमाह के हिसाब से दिए जायंगे मगर धरातल पर इस दिशा में मुख्यमंत्री ने कितना काम किया है प्रदेश का युवा इस बात का गवाह है। हालांकि पिछले चार सालों से युवाओं की मांग के बावजूद इस मोर्चे पर सरकार ने कोई कार्यवाई नहीं की।सरकार के इस निक्कमेपन पर प्रदेश की आम जनता ही नहीं उनके कैबिनेट के मंत्री भी इस चुनावी वादे को पूराना करने पर उनके ऊपर ऊँगली उठा चुके हैं। ठाकुर ने कहा की 4 साल तक सर्वेक्षण के वादे कागजात पर ही बने रहे और राज्य सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और जैसे ही चुनावों की घोषणा का समय नज़दीक आया तो वीरभद्र को लगा कि प्रदेश के 9 लाख बेरोजगार युवकों को किए गए झूठे वादे चुनाव के दौरान उनके लिए एक चुनौती बना सकते हैं तो आनन फ़ानन उन्होंने 16149 युवाओं के लिएए जो कुल बेरोजगार युवकों को बेरोज़गारी भत्ता देने का दावा किया। मगर उनका ये दावा उनके आँकड़ो की तरह फ़र्ज़ी है, मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक ट्वीट किया जिसमें पढ़े लिखे 16149 बेरोज़गार हिमाचली युवाओं को 2017.18 के लिए 150 करोड़ रुपए 31 सितंबर तक बेरोज़गारी भत्ता देने का दावा किया मगर जिस तरह सितम्बर महीने में 31 तारीख़ नहीं आती उसी तरह उनका दावा भी बेबुनियाद है।उनके इस ट्वीट के बाद जब चारों तरफ़ उनकी फ़ज़ीहत होने लगी तो उन्होंने चुपचाप ये ट्वीट डिलीट कर इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी साध ली है।ये अपने आप में दर्शाता है की मुख्यमंत्री सिर्फ़ झूठ बोलते और जब उनका झूठ पकड़ा जाता है तो जवाबदेही तय करने की बजाए अपना मुँह सिल कर बैठ जाते हैं,
बेरोज़गारी भत्ते के नाम पर युवाओं को ठगा : अनुराग
Date: