बिलासपुर/ पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव शर्मा के साथ रात अंधेरे में गाली गलौज और मारपीट की गई। हालांकि समय पर लोग जमा हो गए वरना बड़ी वारदात हो सकती थी। जानकारी के अनुसार हमीरपुर पीएनबी मंडल कार्यालय में हुई बैठक में भाग लेने के बाद पंजाब नेशनल बैंक मलोखर के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव शर्मा बुधवार रात को वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी व 3 साल की बेटी भी थी। बतया जा रहा हे की बैरी से उनकी गाड़ी का एक अप्लाइड फॉर गाड़ी व बाइक पीछा कर रहे थे। बैंक कर्मी की गाड़ी का पीछा शातिरों ने करीब 15 किलोमीटर तक किया और फिर भड़ेतर के पास सुनसान जगह पर अज्ञात लोगों ने अपनी गाड़ी बैंक प्रबंधक की गाड़ी के आगे लगा दी तथा प्रबंधक से मारपीट करने लगे। हालांकि समय रहते बैंक प्रबंधक ने पुलिस को फोन कर दिया और इतने में वहां स्थानीय लोग भी पहुंच गए, जिसके चलते शातिर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए। पीड़ित बैंक कर्मी ने खारसी पुलिस चौकी में इसकी शिकायत भी कर दी है। हालांकि शातिर कौन थे और उनका क्या मकसद था, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। उधर डीएसपी बिलासपुर सोमदत्त शर्मा का कहना है कि शिकायत मिली है और पुलिस इस मामले में छानबीन भी कर रही है। शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी और रात 10 बजे के बाद घूमने वाले शरारती तत्वों को पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।