एक बार फिर से रोया शिमला, दर्जनों अश्याने छीने
शिमला /चौपाल
जिला शिमला के तहत चौपाल क्षेत्र के कुपवी में आग का भीषण तांडव देखने को मिला। देर रात लगी इस आग ने कई गरीब लोगों के घर उजाड़ दिए। आग से लकड़ी के बने करीब आधा दर्जन मकान जल कर राख हो गए। बताया जा रहा है कि एक घर में रात के समय लगी आग से घरों में रखे गैस सिलेंडरों तक को बाहर निकालने का समय तक नहीं मिला और उनके फटने से आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इसके बाद देखते ही देखते एक के बाद एक घर जल कर राख हो गए। पहले तो स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की मगर जैसे.जैसे आग फैलती गई, वे इस पर काबू पाने में नाकाम रहे। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण फायर टेंडर को यहां पहुंचने में काफी समय लग गया और उनके पहुंचने से पहले सब कुछ तबाह हो गया था। वहीं प्रशासन की तरफ से प्रभावितों को फौरी राहत दी जा रही है।