रमजानपुर गांव में लुटेरे को पकड़ने गई कादरचौक पुलिस टीम पर गांव की महिलाओं ने हमला कर दिया और हिरासत में लिए गए आरोपी को छुड़ा लिया। पुलिस वाले खुद को बचाने के लिए मौके से भागे तो उन पर महिलाओं ने पथराव कर दिया।
तीन दिन पहले कादरचौक थाना क्षेत्र में लूट हुई थी। पुलिस की छानबीन में गांव रमजानपुर के रहने वाले एक युवक का नाम सामने आया। शनिवार रात कादरचौक एसओ अश्वनी कुमार, सिपाही अजीत और सुनील के साथ युवक को पकड़ने रमजानपुर गांव पहुंचे। एसओ गाड़ी लेकर गांव के बाहर खड़े हो गए। सिपाहियों को लुटेरे के घर उसे देखने के लिए भेजा। सिपाही अजीत और सुनील ने घर में दबिश देकर युवक को पकड़ लिया और जाने लगे। यह देखकर एकत्र हुईं परिवार और आसपास की महिलाओं ने एकजुट होकर पुलिस को घेर लिया और धक्का-मुक्की कर युवक को जबरन छुड़ा लिया। माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस वाले किसी तरह जान बचाकर मौके से भागने लगे, तभी महिलाओं ने पीछे से ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। उधर, सूचना मिलने पर एसओ अश्वनी कुमार गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और साथी सिपाहियों को गाड़ी में बैठाने के साथ ही एक युवक को पकड़कर थाने ले गए। हालांकि पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया। इस मामले में रविवार देर शाम तक कोई लिखा-पढ़ी नहीं की गई। एसओ अश्वनी कुमार ने बताया कि दबिश के दौरान महिलाओं ने ईंट पत्थर फेंके थे, लेकिन किसी पुलिस वाले को चोट नहीं आई। उच्चाधिकारियों से निर्देश के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।