शिमला— केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को शिमला दौरे के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द शिमला से चंडीगढ़, धर्मशाला और मनाली जैसे बड़े गंतव्यों के लिए हेलिटैक्सी सेवा शुरू की जा रही है। हिमाचल जैसे पर्यटन राज्य के लिए केंद्र की तरफ से यह एक बड़ी सौगात होगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय इसे शुरू करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हेलिटैक्सी सेवा आम पर्यटक व लोगों के लिए भी सुलभ हो, लिहाजा पवन हंस के साथ ऐसा करार किया जा रहा है कि लोगों को दिक्कतें पेश न आएं। उन्होंने कहा कि आरंभिक तौर पर छोटे चौपर चलाए जाएंगे, जिसके बाद जल्द बड़ी सेवाएं भी शुरू होंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को शिमला में देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा मुद्रा प्रोत्साहन कार्यक्रम में बतौर मुख्याथिति पहुंचे थे। पूरे देश में 50 स्थानों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्र की बिना गारंटी वाली ऋण योजना ‘मुद्रा’ और ‘स्टैंड अप इंडिया’ के बारे में बताया गया तो वहीं इन योजनाओं के लाभार्थियों को भी ऋण स्वीकृति के पत्र मुख्याथिति द्वारा बांटे गए। इस योजना के अंतर्गत बैंकों ने हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला व अन्य जिलों के लाभार्थियों को बिना गारंटी ऋण उपलब्ध करा स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। लाभार्थियों ने मुद्रा योजना का लाभ लेते हुए अपने जिम, सैलून, ब्यूटी पार्लर, सिलाई सेंटर और जनरल स्टोर स्थापित किए हैं। प्रदेश में मुद्रा योजना के तहत बैंकों ने 2016-17 में 1281.72 करोड़ के लोन 82,851 उद्यमियों को बांटे, जबकि वर्ष 2017-18 में 69,508 उद्यमियों को 704 करोड़ के ऋण दिए। स्टैंडअप इंडिया के अंतर्गत भी प्रदेश में 536 नए महिला और एससी/एसटी उद्यमियों को ऋण दिए गए।
अब हेलिटैक्सी से सैरगाहों की सैर
Date: