खेल गतिविधियां शारीरिक और मानसिक विकास में निभाती हैं अहम भूमिका – उपमुख्यमंत्री

Date:

खेल गतिविधियां शारीरिक और मानसिक विकास में निभाती हैं अहम भूमिका – उपमुख्यमंत्री

ऊना, 18 अक्तूबर। हरोली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छेत्रां में आयोजित तीन दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल का गत दिवस देर शाम उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर समापन किया। यह आयोजन ग्राम पंचायत छेत्रां दंगल कमेटी द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के नामी पहलवानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया और रोमांचक कुश्तियों का भरपूर आनंद लिया। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत छेत्रां दंगल कमेटी को बधाई दी और उन्हें एक लाख रुपये प्रदान किए।
पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक – मुकेश अग्निहोत्री

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कुश्ती हमारा पारंपरिक खेल है, जो न केवल शारीरिक बल को बढ़ाता है बल्कि मानसिक सुदृढ़ता और अनुशासन का भी प्रतीक है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास में खेल गतिविधियां अहम भूमिका अदा करती हैं, क्योंकि खेलों से शरीर मज़बूत बनता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़ने का आह्वान
उपमुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आधुनिक युग में युवा पीढ़ी पारंपरिक खेलों से दूर होती जा रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे और ड्रग्स जैसी बुराइयों से दूर रहें और अपने जीवन को खेलों से जोड़ें, ताकि वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ और सशक्त बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि पारंपरिक खेलों के संरक्षण व संवर्धन में युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिससे हमारी सांस्कृतिक पहचान भी सुदृढ़ होती है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, डीएसपी मोहन रावत, ग्राम पंचायत छेत्रां के प्रधान विकास राणा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राय, दंगल कमेटी के सदस्य मेहर सिंह, मुकेश धीमान, अशोक कुमार, मोनी ठाकुर, सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में केशव नगर द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन सम्पन्न

हिंदू समाज की संगठन शक्ति, सांस्कृतिक चेतना और धर्म-सुरक्षा...

ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

धर्मशाला में पशुपालन विभाग के नए कार्यालय भवन का...

युवाओं के लिए विदेश में रोजगार के अवसर

युवाओं के लिए विदेश में रोजगार के अवसर राज्य सरकार...