कुदरत का करिश्मा: हिमाचल में भारी चट्टान दरकने के बाद भी सुरक्षित बचे दो लोग

Date:

कुदरत का करिश्मा: हिमाचल में भारी चट्टान दरकने के बाद भी सुरक्षित बचे दो लोग
दैनिक आवाज़ जनादेश,
देव शर्मा देहा, चौपाल

हिमाचल प्रदेश: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है, जिसके चलते जगह-जगह भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की घटनाएं हो रही हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला हादसा चौपाल विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक भारी चट्टान के नीचे आने के बावजूद दो लोगों की जान बच गई। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जिसे ऊपरवाला बचाना चाहे, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
यह हादसा चौपाल तहसील के थरोच से ठीक एक किलोमीटर पहले हुआ। एक कार पर अचानक एक विशाल चट्टान आ गिरी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह दृश्य देखकर किसी को भी यकीन नहीं होगा कि इस गाड़ी में सवार लोग बच पाए होंगे, लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए, गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए।
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया और छत भी अंदर धंस गई। इसके बावजूद, दोनों व्यक्तियों को खरोंच तक नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसे किसी चमत्कार से कम नहीं बताया। यह घटना एक बार फिर इस कहावत को चरितार्थ करती है कि “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।”
यह घटना हमें याद दिलाती है कि प्रकृति का प्रकोप कितना भी विकराल क्यों न हो, कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो हमें जिंदगी की अहमियत और कुदरत की माया पर सोचने पर मजबूर कर देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

होली हेवन पब्लिक स्कूल का 15वां वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न; ‘सर्वांगीण विकास’ पर ज़ोर

आवाज़ जनादेश, शिमला ब्यूरो शिमला। होली हेवन पब्लिक स्कूल...