होली हेवन पब्लिक स्कूल का 15वां वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न; ‘सर्वांगीण विकास’ पर ज़ोर

Date:


आवाज़ जनादेश, शिमला ब्यूरो

शिमला। होली हेवन पब्लिक स्कूल का 15वाँ वार्षिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को कालीबाड़ी हॉल में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल वी.एन. शर्मा और चेयरपर्सन सुमन बाला ने संयुक्त रूप से की। समारोह के उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध समाज सेवक श्याम लाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि समापन समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए देवेंद्र दत्त शर्मा और उनकी धर्मपत्नी रजनी बाला मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। विद्यालय परिवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहामन

कार्यक्रम की शुरुआत मंगलमय सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें अंशिका, कृतिका, सृष्टि, महक, पावनी, अनन्या, और जीविका ने भाग लिया। इसके बाद “राम आएंगे” प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नर्सरी और केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस ने सबसे अधिक तालियाँ बटोरीं।
दिन भर चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसमें बॉयज द्वारा वेस्टरन डांस, पावनी तिल्टा का सोलो डांस, माही और तृषा का डुएट डांस और सब जूनियर नाटी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सीनियर विद्यार्थियों ने भी फ्यूजन डांस, किनोरी मिक्स और पंजाबी डांस जैसी दमदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का समापन भव्य सीनियर नाटी के साथ हुआ, जिसमें अनुराग, तरुण, दिव्यांशु, पावनी, आस्था, अनन्या और सृष्टि सहित कई छात्रों ने भाग लिया।
शिक्षा के साथ संस्कार प्राथमिकता: प्रिंसिपल

इस अवसर पर प्रिंसिपल वी.एन. शर्मा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “बच्चों का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। शिक्षा के माध्यम से हम उन्हें सक्षम, जिम्मेदार और समाज के प्रति संवेदनशील नागरिक बनाना चाहते हैं।” उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन के लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि श्याम लाल शर्मा ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि “होली हेवन पब्लिक स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, बल्कि सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के संरक्षण में भी इसका योगदान अनुकरणीय है। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में झलकने वाला आत्मविश्वास और अनुशासन विद्यालय की उच्च शिक्षण परंपरा का परिचायक है।”
समापन समारोह के मुख्य अतिथि देवेंद्र दत्त शर्मा ने भी विद्यालय की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि “इस विद्यालय के विद्यार्थी हिमाचल का गौरव हैं और उनकी प्रतिभा भविष्य में देश का नाम रोशन करेगी।”
अतिथियों का आभार व्यक्त
समारोह में पीटीए अध्यक्ष सोनू नेगी, पूर्व पीटीए अध्यक्ष विनोद शर्मा व पुष्पा चौहान, और विद्यालय के समस्त शिक्षकगण—आर्यन शर्मा, अनिल ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, शिखा चौहान, अनीता, काजल, रोहित भंडारी, पुष्पा शर्मा, योगिता हिमराल, ऋषभ शर्मा और कृष्णा देवी भी उपस्थित रहे।
अंत में चेयरपर्सन सुमन बाला ने समारोह की सफलता के लिए सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी। पुरस्कार वितरण समारोह में साल भर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related