चौपाल विधायक की होम पंचायत के प्रधान को SC मोर्चा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी
शिमला: आगामी चुनावों की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी सांगठनिक और चुनावी बिसात की किलेबंदी शुरू कर दी है। पार्टी नेतृत्व ने निचले स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इस क्रम में, ग्राम पंचायत घोड़ना के प्रधान विकेश जिंटा को पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा (SC Morcha) का जिला महसू (District Mahasu) अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
🎯 पंचायती राज चुनाव के लिए अहम संकेत
पार्टी का यह फैसला पंचायती राज चुनावों के लिए एक अहम और निर्णायक कदम माना जा रहा है। ज़मीनी स्तर पर मजबूत पकड़ रखने वाले पंचायत प्रधान को संगठन की जिम्मेदारी सौंपना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भाजपा अब पूरी तरह से चुनावी मोड में है और पंचायती स्तर से लेकर जिला स्तर तक अपनी पैठ और जनाधार मजबूत करना चाहती है।
🤝 विधायक की ‘होम-टर्फ’ पर बड़ी जिम्मेदारी
इस नियुक्ति को राजनीतिक गलियारों में एक और खास वजह से देखा जा रहा है: ग्राम पंचायत घोड़ना, चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा की होम पंचायत है। विधायक की गृह पंचायत के प्रधान को अब भाजपा के संगठन की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने से न केवल विधायक का कद मजबूत हुआ है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पार्टी स्थानीय स्तर पर सबसे प्रभावी और भरोसेमंद चेहरों को आगे लाकर संगठन को मजबूती दे रही है। विकेश जिंटा की यह पदोन्नति महसू क्षेत्र में पार्टी की SC विंग को नई ऊर्जा देगी और आगामी चुनावी चुनौतियों से निपटने में अहम साबित होगी।
नव निर्वाचित अध्यक्ष विकेश जिंटा ने ने आवाज़ जनादेश को जारी एक ब्यान में कहा है कि में ग्राम पंचायत घोडना की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे पंचायत प्रधान तक पहुंचाए उन्होंने स्थानीय विधायक बलबीर वर्मा,जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया जिनके आशीर्वाद से यह मौका मिला है ।