आवाज़ जनादेश चौपाल,देव शर्मा देहा
देहा, हिमाचल प्रदेश:उप-तहसील देहा के देवठी खड्ड के पास स्थित लास्टा धार को जाने वाली 66केवीए (KVA) की हाई-टेंशन विद्युत लाइन पिछले आठ दिनों से टूटी हुई है, जिसके कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। इस लंबे समय से बिजली न होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे ज़्यादा परेशानी सेब उत्पादकों को हो रही है। इस समय सेब की फसल तैयार है और बिजली न होने की वजह से उनकी फसल खराब होने की कगार पर है।
अधिकारियों के वादे के बाद भी नहीं हुआ काम
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने चार दिनों के भीतर आपूर्ति बहाल करने का वादा किया था, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है। इस देरी से लोगों में भारी गुस्सा है।
स्थानीय विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने इस स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। वह खुद मौके पर जाकर काम का जायज़ा ले रहे हैं। उन्होंने काम की धीमी गति पर निराशा व्यक्त करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत इस काम को पूरा करें।
विधायक ने कहा, “यह एक गंभीर समस्या है। लोगों के सेब खराब हो रहे हैं, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हो रहा है।” उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इस काम को प्राथमिकता देने का आदेश दिया है ताकि क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
देहा उप-तहसील में 66KVA लाइन टूटने से लोग परेशान, सेब उत्पादकों की बढ़ी चिंता
Date: