भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में डॉ. राधाकृष्णन को किया गया याद, शिक्षकों के योगदान पर दिया जोर

Date:


शिमला, 5 सितंबर: भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (IIAS), शिमला में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन महान शिक्षाविद् और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के सम्मान में किया गया। इस मौके पर संस्थान के विद्वानों और कर्मचारियों ने शिक्षा और शिक्षकों के महत्व पर गहन चर्चा की।
प्रोफेसर एस. रंगनाथ का संबोधन: शिक्षक सिर्फ़ ज्ञान का संवाहक नहीं, बल्कि मार्गदर्शक भी

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, संस्थान के फेलो प्रोफेसर एस. रंगनाथ थे। अपने व्याख्यान में उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन की शिक्षावादी सोच पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का दृष्टिकोण केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं था, बल्कि यह सत्य, सेवा और सार्वभौमिक मूल्यों की खोज पर आधारित था। प्रो. रंगनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि एक शिक्षक की भूमिका सिर्फ़ एक पेशा नहीं है, बल्कि यह मानवता के उच्च आदर्शों को पोषित करने का एक पवित्र दायित्व है।

उन्होंने वर्तमान समय में डॉ. राधाकृष्णन के विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए कहा, “आज के बदलते समय में शिक्षक को सिर्फ़ ज्ञान देने वाला नहीं, बल्कि परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन स्थापित करने वाला मार्गदर्शक भी बनना होगा। वह छात्रों में जिज्ञासा, नैतिकता और विश्व बंधुत्व की भावना जगाए।” इस कथन ने सभागार में मौजूद सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
प्रोफेसर हिमांशु कुमार चतुर्वेदी का अध्यक्षीय भाषण: IIAS की नींव में डॉ. राधाकृष्णन की प्रेरणा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे IIAS के निदेशक, प्रोफेसर हिमांशु कुमार चतुर्वेदी ने शिक्षक दिवस जैसे आयोजनों की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि जिस ऐतिहासिक राष्ट्रपति निवास में यह संस्थान स्थित है, उसके संस्थापक डॉ. राधाकृष्णन ही थे। उन्होंने कहा, “डॉ. राधाकृष्णन की प्रेरणा से ही आज यह संस्थान उच्च शिक्षा और बौद्धिक परंपरा का प्रतीक बना हुआ है। हम उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज की सेवा के लिए विद्वतापूर्ण मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।”
प्रोफेसर चतुर्वेदी ने सभी शिक्षकों और शोधार्थियों के समर्पण की सराहना की, जिनके योगदान से न केवल व्यक्ति का बल्कि पूरे समाज का निर्माण होता है। कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय अध्येता, टैगोर अध्येता, आई.यू.सी. सह-अध्येता, आवासीय अध्येता, विभिन्न अनुभागाध्यक्ष और कर्मचारी उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने के साथ समाप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

होली हेवन पब्लिक स्कूल का 15वां वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न; ‘सर्वांगीण विकास’ पर ज़ोर

आवाज़ जनादेश, शिमला ब्यूरो शिमला। होली हेवन पब्लिक स्कूल...