भरमौर के लूणा में भीषण अग्निकांड, चार दुकानें और गाड़ी जलकर राख, लाखों का नुकसान

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर उपमंडल के अधीन आने वाले लूणा में आधी रात को हुए भीषण अग्निकांड में चार दुकानों समेत माल वाहक वाहन जलकर राख हो गया। इससे प्रभावितों को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बुधवार रात के समय अचानक से दुकानों से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग के भीषण रूप ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास आरंभ किए। साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया।

सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों संग आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि, आग पर काबू पाने तक चार दुकानें जल चुकी थीं। गुरुवार सूचना मिलने के बाद राजस्व और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम आग से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद रिपोर्ट भरमौर प्रशासन को सौंपेगी। एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह ने बताया कि लूणा में भीषण अग्निकांड में तीन दुकानें और एक माल वाहक वाहन जल गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

नंगल के गुग्गा माड़ी मंदिर के पास पहाड़ियों में भड़की आग

वहीं, बीती रात नंगल के गुग्गा माड़ी मंदिर के निकट बनी पहाड़ियों में भीषण आग लग गई और इस आग की लपटें दूर-दूर तक देखी गईं। आनन-फानन में नगर काउंसिल नंगल व बीबीएमबी के अग्रिशमन विभाग की टीमों को फोन कर मदद मांगी गई और लगभग 25 मिनटों में बाद अग्रिशमन विभाग की दो गड़ियां मौके पर पंहुचीं और आग पर काबू पाया। जहां आग लगी थी वहां से कुछ ही दूरी पर झुग्गियां भी थीं और अगर समय रहते आग पर काबू ना पाया जाता तो नुकसान अधिक हो सकता था। आग के चपेट में आने से वन संपदा जल कर राख हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related