आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला
मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर को शिमला से दिल्ली गए। बुधवार सुबह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी चेतन चौहान और विदित चौधरी के बीच दिल्ली में हिमाचल प्रदेश संगठन सृजन की विस्तृत चर्चा की । हिमाचल प्रदेश में जल्द ही मजबूत संगठन के साथ व्यवस्था परिवर्तन से आत्म निर्भरता की ओर हिमाचल के लिए पंचायत स्तर पर काम किया जाएगा । इसके बाद कोच्चि के लिए रवाना हो गए। चार अप्रैल को दिल्ली लौटेंगे।
पांच अप्रैल को शिमला लौट सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए जाना है। आठ और नौ अप्रैल को अहमदाबाद में बैठक प्रस्तावित है। उत्तर भारत में कांग्रेस की एकमात्र सरकार के मुख्यमंत्री को पार्टी नेतृत्व ने केरल में पर्यवेक्षक बनाकर भेजकर नेताओं की नब्ज टटोलने का जिम्मा दिया है। केरल के तीन दिवसीय दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री पार्टी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इन दिनों केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की सोशल मीडिया पोस्ट से पार्टी में हलचल मची हुई है।


