हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर हिमपात, आज भी कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

हिमाचल के पहाड़ों पर ताजा हिमपात और शिमला व धर्मशाला समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम में इस बदलाव के चलते प्रदेश के कई इलाकों में पारा गिर गया है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। वीरवार से मौसम साफ रहेगा। प्रदेश के मैदानी जिलों में छह और सात फरवरी को घना कोहरा पड़ सकता है।

मंगलवार को मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलती रहीं। अटल टनल रोहतांग सहित पांगी, भरमौर, धौलाधार, सिरमौर के चूड़धार और किन्नौर की चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं, राजधानी शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, मंडी, चंबा, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर और कुल्लू के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। सुबह अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में सैलानियों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। बर्फबारी के चलते अटल टनल होकर केलांग जाने वाली निगम की बस सेवा बंद हो गई है। रोहतांग और कुंजम दर्रा में 10 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।

अटल टनल के आसपास में दो सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। चंबा के भरमौर और पांगी की चोटियों पर नौ सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। मणिमहेश, कुगती, चौविया, खपरांस, कालीछौह और कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है। कांगड़ा जिले के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। इससे फसलों को संजीवनी मिली है। हालांकि, गेहूं के लिए अभी और बारिश की आवश्यकता है।

जनजातीय जिला किन्नौर के भी अधिकांश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। उधर, राजधानी शिमला में दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर को शहर में हल्की बारिश हुई। ऊना में अधिकतम तापमान 25.0, बिलासपुर में 23.2, सुंदरनगर में 22.9, भुंतर में 22.8, सोलन-कांगड़ा में 22.0, मंडी में 20.7, नाहन में 20.0, धर्मशाला में 17.9, शिमला में 17.6, मनाली में 14.7, कल्पा में 7.0 और केलांग में 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

क्षेत्र न्यूनतम तापमान

ताबो -7.1
कुकुमसेरी -3.4
केलांग 0.3
कल्पा 2.4
ऊना 3.0
सोलन 4.0
मनाली 4.1
बिलासपुर 4.7
धर्मशाला 5.0
मंडी 6.0
शिमला 7.5
कांगड़ा 7.8

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...