मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वार्षिक बजट 2025-26 के लिए विधायकों की प्राथमिकताओं को निर्धारित करने के लिए पहले दिन के दूसरे सत्र की अध्यक्षता की। सत्र के दौरान जिला सोलन, चंबा, बिलासपुर तथा लाहुल स्पीति के विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है तथा राज्य सरकार गांव के लोगों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव जरूरी होता है। व्यवस्था में बेहतरी के लिए नियमों में बदलाव किया जा रहा है, ताकि प्रदेश आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश को कर्ज की दलदल से बाहर निकालने के लिए हिमाचल को आत्मनिर्भर बनना होगा, जिसके लिए नए सुझावों का स्वागत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां दूध पर समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गाय का दूध 45 रुपए तथा भैंस का दूध 55 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से उत्पादित मक्की को 30 रुपए तथा गेहूं 40 रुपए प्रतिकिलो की दर से खरीदा जा रहा है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने प्राकृतिक रूप से उत्पादित मक्की से तैयार हिमभोग आटा भी बाजार में उतारा है। सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं
सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट आरंभ की है, ताकि उनकी आर्थिकी को और सुदृढ़ किया जा सके। सीएम सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायक प्राथमिकता की डीपीआर तैयार करते समय फोरेस्ट क्लिरेंयस तथा गिफ्ट डीड आदि औपचारिकताओं को पूर्ण करने में अधिमान दें, ताकि परियोजनाओं का कार्य समय पर आरंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि औपचारिकताओं को पूर्ण करने में कोताही बरतने पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, स्वास्थ्य मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भी चर्चा में भाग लिया और अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक प्राथमिकता बैठक… किस विधायक ने नए बजट में क्या मांगा?
अर्की में भी बनाया जाए रोपवे
अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने उनके चुनाव क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र के महिला स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए स्थान उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में रोपवे निर्माण करने की मांग की।
दो सडक़ों का काम तेज करें
नालागढ़ क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह बावा ने पिंजौर-बद्दी तथा बद्दी-नालागढ़ सडक़ के निर्माण कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र में नशा माफिया और अवैध खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कुछ विभागों में रिक्त चल रहे पदों को भरने का आग्रह भी किया।
दून में जल्द बने डे-बोर्डिंग स्कूल
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में सडक़, बिजली, पानी की सुविधा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाने की मांग की। उन्होंने उनके विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के निर्माण कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया।
धर्मपुर बस स्टैंड का मामला उठाया
कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने उनके चुनाव क्षेत्र में अनुसूचित जाति बहुल गांवों को सडक़ सुविधा से जोडऩे का मुद्दा
उठाया। उन्होंने धर्मपुर में बस स्टैंड बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सडक़ सुविधा को सुदृढ़ करने व कौशल्या बांध बनाने की मांग की।
चंबा हेलिपोर्ट का काम जल्द हो
चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर ने मुख्यमंत्री का चंबा मेडिकल कालेज को 170 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाने, चंबा में इंडोर स्टेडियम, बस अड्डा तथा मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने हेलिपोर्ट के निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की मांग की।
सीबक थॉर्न को जीआई टैग मिले
लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनुराधा राणा ने विंटर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने की मांग करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सीबक थॉर्न को जीआई टैग दिलवाने की मांग की, ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती भूस्खलन की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए एक विस्तृत योजना बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इंदौरा को चाहिए और अनाज मंडी
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आदर्श स्वास्थ्य संस्थान की स्थापना करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की मांग की। उन्होंने क्षेत्र में एक और अनाज मंडी बनाने की मांग की और कहा कि क्षेत्र में बहुत से किसान गन्ना की खेती से जुड़े हैं और राज्य सरकार की ओर से इन्सेंटिव मिलना चाहिए।
देहरा के नए दफ्तरों में स्टाफ मांगा
देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा क्षेत्र में खुले नए कार्यालय में स्टाफ की नियुक्ति की जाए और लोगों की सुविधा के लिए नए पटवार सर्किल खोले जाएं। उन्होंने स्कूल और कॉलेजों में खेल के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्र के ऐतिहासिक मंदिरों में पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।
खुंडियां में दमकल चौकी खोलें
कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी क्षेत्र के विधायक संजय रतन ने कहा कि पिछली बैठक के 60 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं और बाकी पर काम जारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि 8 फरवरी, 2024 को क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान उन्होंने 14 घोषणाएं की थी और 12 पूरी हो चुकी है। उन्होंने ज्वालामुखी में पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ खुंडियां में दमकल विभाग की चौकी खोलने की मांग की।
टी-टूरिज्म को नई योजना लाएं
पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल ने पालमपुर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 70 करोड़ रुपये तथा 135 करोड़ रुपये की सीवरेज स्कीम के साथ-साथ हेलीपोर्ट निर्माण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में टी-टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए और न्यूगल पुल की मरम्मत करवाई जाए। उन्होंने पालमपुर में वेटरिनरी यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की।
भंगाल को शुरू की जाए हेलिटैक्सी
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम बैजनाथ में आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीड़-बिलिंग का पूरे विश्व में पैराग्लाइडिंग के लिए विशेष स्थान है इसलिए यहां पर पर्यटन सूचना केंद्र खोला जाए। उन्होंने बड़ा भंगाल और छोटा भंगाल के लिए बैजनाथ से हैलीटैक्सी शुरू करने की भी मांग की।
टोल टैक्स की वसूली रोके सरकार
जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने अपनेे चुनाव क्षेत्र में आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण कार्य तेज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन सडक़ पर भी एनएचएआई टोल टैक्स वसूल कर रही है, जो गलत है। सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक टोल टैक्स नहीं वसूला जाना चाहिए। उन्होंने पतलीकूहल में एचपीएमसी के कोल्ड स्टोर को सीए स्टोर में अपग्रेड करने और दो रोपवे के निर्माण में तेजी लाने की मांग की।
चंडीगढ़ से भुंतर को फ्लाइट मिले
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू के लिए निरंतर एयर कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए कहा कि चंडीगढ़ से भुंतर के लिए सीधी हवाई सेवा की सुविधा होनी चाहिए। इससे जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल और मदर एंड चाइल्ड अस्पताल के लिए पर्याप्त स्टाफ की मांग की।