हिमालयन ग्रुप के एमडी का भाई और आईटीएफटी संचालक गिरफ्तार

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

हिमाचल में हुए 181 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कालाअंब स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (एचजीपीआई) के एमडी के भाई विकास बंसल और इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड फ्यूचर मैनेजमेंट ट्रेंड्स (आईटीएफटी) चंडीगढ़ के संचालक गुलशन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने विकास को पंचकूला व गुलशन को शिमला से गिरफ्तार किया है। दोनों को देर शाम शिमला लाकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद पूछताछ की जा रही है। पंचकूला में विकास बंसल के घर से दबिश के दौरान ईडी ने कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। हिमाचल में वर्ष 2012 से 2017 के बीच छात्रवृत्ति घोटला हुआ है। आरोप है कि हिमाचल के करीब 32,000 विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि कई शिक्षण संस्थानों ने डकार ली। घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी की टीम ने वीरवार सुबह पंचकूला के सेक्टर-16 में विकास बंसल की कोठी नंबर- 376 पर दबिश दी।

विकास हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के एमडी रजनीश बंसल का भाई है। ईडी की टीम ने पंचकूला में करीब 10 घंटे की कार्रवाई के बाद विकास को गिरफ्तार कर लिया। कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए। छापे के दौरान कोठी में विकास बंसल भी मौजूद रहा। ईडी के 10 से 12 अधिकारियों की टीम ने सुबह 9 बजे से कोठी के तीसरे और चौथे फ्लोर की जांच की। इस दौरान किसी को भी बाहर नहीं निकलने दिया। कोठी में मौजूद सब लोगों के फोन भी स्विच ऑफ करवा दिए। शाम सात बजे ईडी विकास बंसल को गिरफ्तार कर शिमला ले गई। विकास बंसल से पूछताछ के बाद ईडी ने शिमला में आईटीएफटी न्यू चंडीगढ़ के संचालक गुलशन शर्मा को भी गिरफ्तार कर किया है। वीरवार रात 8 बजे दोनों का शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में मेडिकल करवाया गया, उसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

25 करोड़ रुपये की मांगी थी रिश्वत

छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई शिमला में ईडी के सहायक निदेशक विशालदीप, उसके भाई विकासदीप, चचेरे भाई नीरज और दिल्ली सीबीआई मुख्यालय के डीएसपी बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि छात्रवृत्ति घोटाले में नामजद शिक्षण संस्थानों के संचालकों से ईडी के सहायक निदेशक विशालदीप ने धन शोधन मामले में राहत देने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संचालक रजनीश बंसल और मोहाली निवासी भूपेंद्र सिंह ने रिश्वत मांगने की शिकायत सीबीआई को दी थी। 23 नवंबर 2024 को सीबीआई ने ईडी सहायक निदेशक विशालदीप के भाई विकास दीप को 54 लाख की रिश्वत राशि के साथ जींद में एक होटल से गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर भिवानी से चचेरे भाई नीरज को भी गिरफ्तार किया था। विशालदीप को सीबीआई की जांच टीम ने मुंबई में गिरफ्तार किया था।

रोहित गुर्जर के नाम से धमकी दिलवाने का आरोप

4 जनवरी को हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संचालक रजनीश बंसल ने पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी कि उससे रोहित गुर्जर नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। साथ ही विशालदीप के खिलाफ दर्ज मामले में शिकायत वापस लेने के लिए भी कहा था। शिकायत के आधार पर पंचकूला पुलिस ने विशालदीप, रोहित गुर्जर के खिलाफ रिश्वत मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...