हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित आसन बैराज 117 प्रजातियों के 5225 मेहमान परिंदों से गुलजार

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित आसन बैराज इन दिनों विदेशी परिंदों की चहचहाहट से गुलजार है। देहरादून से पहुंची संयुक्त टीम ने गणना कार्य पूरा कर लिया है। आसन बैराज में साइबेरियन समेत देश-विदेश से 117 प्रजातियों के 5225 रंग-बिरंगे मेहमान परिंदे पहुंचे हैं।बता दें कि हर वर्ष आसन वेटलैंड में अक्तूबर माह से देश-विदेश से जल पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है। हजारों जल पक्षी मार्च माह तक यहीं रहते हैं। आसन बैराज में साइबेरिया, चीन, कजाकिस्तान समेत जल पक्षी पहुंचते हैं। 15 दिसंबर 2024 तक 23 प्रजातियों के करीब 3520 पक्षी पहुंचे थे। लेकिन 30 जनवरी तक तेजी से आसन बैराज में पहुंचने वाले पक्षियों की संख्या में इजाफा हुआ है। देहरादून से संजय सौंधी के नेतृत्व में आई संयुक्त टीम ने गणना की।

वन दरोगा आसन बैराज क्षेत्र उत्तराखंड प्रदीप सक्सेना ने कहा कि दिसंबर में तेजी से जल पक्षियों की संख्या बढ़ कर 5225 तक पहुंच चुकी है। देहरादून से पहुंची संयुक्त टीम जनवरी माह तक की गणना की है। इनकी सुरक्षा को सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। दर्जनों वन विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा भी बैराज क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा जाता है।

पर्यटकों का आर्कषण का केंद्र बन रहे ये जव पक्षी

देश-विदेश के के पक्षियों के लिए आसन बैराज पसंदीदा स्थल है। इस बार सबसे ज्यादा जल पक्षियों में रेड क्रेस्टिड पोचार्ड की संख्या 878, रुडी शैलडक 716, गैडवाल 550, इरुशियन कूट 515, इरुशियन वेगन 488, कॉमन पोचार्ड 406, डफ्टिड डक 337, इंडियन स्पॉट बिल्ड डक 171, नार्दन शावलर 149 व कॉमन ग्रीन शैंक 100 पक्षी पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...