रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

शीतकालीन प्रवास के साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक भी धर्मशाला में करने जा रहे हैं। इस कैबिनेट बैठक को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री कई अहम निर्णय ले सकते हैं। इस दौरान प्रदेश के बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने सहित कई अन्य मसलों पर मुहर लग सकती है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुक्रवार 24 जनवरी को धर्मशाला मे मंत्रिमंडल बैठक होगी। इस बैठक में होम स्टे पॉलिसी पर मुहर लग सकती है। मंत्रिमंडलीय उप समिति की तरफ से इसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। नई होम स्टे पॉलिसी में प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में चल रहे बी एंड बी (बैड एंड ब्रेकफास्ट) का पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया जाएगा।

बी एंड बी के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के बाद संचालक मनमाने तरीके से कमरों का किराया वसूल कर रहे हैं। मंत्रिमंडल बैठक में मुख्यमंत्री की तरफ से शीतकालीन प्रवास के दौरान नए संस्थानों को खोलने के अलावा पूर्व में की गई अन्य घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है। विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने पर भी बैठक में निर्णय लिए जाने की संभावना है।

लोगों को आस, पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मिलेगा कुछ खास

प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर्ज के साथ आम आदमी बैजनाथ में आयोजित किए जाने वाले पूर्ण राज्यत्व दिवस पर तोहफा मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री 26 जनवरी को शिमला में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे, जिसके बाद फरवरी माह के पहले सप्ताह में विधायक प्राथमिकता की बैठकें होनी हैं और इसके उपरांत उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम बन सकता है।

बीपीएल के लिए नए मापदंडों को मिल सकती है मंजूरी

कैबिनेट मीटिंग में बीपीएल चयन के लिए निर्धारित किए गए नए मापदंडों को स्वीकृति मिल सकती है। हालांकि मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में बीपीएल परिवारों की वार्षिक आय सीमा को 1.50 लाख रुपए करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है।

बढ़ाई जा सकती है कशमल की जड़ें ले जाने की अवधि

औषधीय गुणों से युक्त कशमल की झाड़ी की जड़ों को निकालने का काम सामान्य तौर पर जनवरी महीने के दौरान किया जाता है। कशमल की जड़ों को दूसरे राज्यों में ले जाने की समय सीमा 31 जनवरी तक रहती है, जिसे मंत्रिमंडल की बैठक में फरवरी माह तक बढ़ाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...