बिलासपुर में बनेगा पहला आईलैंड टूरिज्म हब, झील में तीन स्थान चयनित, अगले हफ्ते जारी होगा टेंडर

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

बिलासपुर में वाटर टूरिज्म के बाद अब आईलैंड (टापू) टूरिज्म निखरेगा। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने नए इनिशियटिव पर काम शुरू किया है जिसके लिए गोबिंदसागर झील के बीच तीन आईलैंड चयनित किए गए हैं। इसके लिए बीबीएमबी प्रबंधन से भी बातचीत की गई है। जिला प्रशासन की ओर से अगले हफ्ते टेंडर लगाया जाएगा और इन चयनित साइट्स को लीजआउट किया जाएगा जिससे सरकार को रेवन्यू आएगा तो वहीं, जनता को बर्थडे, विवाह समेत अन्य समारोहों के आयोजन के लिए एक अदद उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा।

वाटर टूरिज्म के साथ-साथ अब हिमाचल में आईलैंड टूरिज्म पर भी काम शुरू हुआ है। इसकी शुरुआत बिलासपुर की गोबिंदसागर झील से की जा रही है। झील में ज्योरीपत्तन के समीप स्थित आईलैंड को पर्यटन लिहाज से विकसित करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए कुछ समय पहले उपायुक्त की अगवाई में अधिकारियों की टीम ज्वाइंट विजिट कर चुकी है। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि अगले हफ्ते टेंडर कर दिया जाएगा। एचडीएम

सरकार और जनता दोनों को मिलेगी सुविधा

तीनों साइट्स को लीजआउट किया जाएगा जहां समारोहों का आयोजन हो सकेगा। पिकनिक स्पॉट होगा तो वहीं, झील के बीचोंबीच पर्यटकों के लिए घूमने फिरने को एक अलग आकर्षण भी होगा। योजना से न केवल सरकार को जीएसटी के रूप में रेवन्यू जेनरेट होगा तो वहीं, लोगों को भी पार्टी और विवाह समारोह इत्यादि के लिए उपयुक्त साइट्स उपलब्ध होंगी। आईलैंड टूरिज्म के साथ-साथ कोलडैम में वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोट्र्स को लेकर भी प्रयास जारी हैं। जल्द कोलडैम में क्रूज व शिकारे चलाने के लिए जल्द ही टेंडर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...