बोल्वो बसों की खरीद को 12 को खुलेगी बिड, टेक्निकल बिड में एक कंपनी क्वालिफाई

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

हिमाचल पथ परिवहन निगम 24 बसें खरीदने जा रहा है। काफी समय से यह मामला खटाई में पड़ा हुआ था ,लेकिन अब टेंडर हो चुका है। इसके लिए जो बिडिंग करवाई गई थी उसमें एक कंपनी को तकनीकी रूप से क्वालिफाई कर दिया है। अब 12 नवंबर को फाइनांशियल बिड खुलेगी, जिसके बाद एल वन कंपनी को काम सौंप दिया जाएगा। राज्य में एचआरटीसी को अपनी वोल्वो बसों का पूरा बेड़ा बदलना है और वोल्वो की काफी ज्यादा जरूरत इस समय महसूस की जा रही है। एचआरटीसी के पास जो भी वोल्वो बसें हैं, वो पुरानी हो चुकी हैं और यही वजह है कि सरकार ने निगम को अपना पूरा बेड़ा बदलने के लिए कहा है। वोल्वो बसों की अच्छी खासी कमाई होती है। यात्री इन बसों में आराम दायक सफर करना चाहते हैं। निगम की यह बसें चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए चलती हैं। दिल्ली के लिए जो बसें यहां कई स्टेशनों से चलाई जाती हैं, वो फायदेमंद में है और यही वजह है कि सरकार ने वोल्वो बसों की खरीद के लिए पैसा भी मंजूर कर दिया है। बताया जाता है कि 155 करोड़ रुपए की एक वोल्वो बस पड़ेगी, लेकिन निगम चाहता है कि उसमें और कमी हो।

क्योंकि एक साथ 24 बसें उसे खरीदनी है लिहाजा वह चुनी जाने वाली कंपनी के साथ इसपर बातचीत करेगी। फिलहाल एक कंपनी को तकनीकी रूप से पात्र माना गया है, लेकिन अभी फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद यह निर्णय होगा कि उस कंपनी को काम सौंपा जाएगा या नहीं। वोल्वो बसों के लिए तीन से चार कंपनियों ने बिडिंग में हिस्सा लिया था। अभी फाइनांशियल बिडिंग में देखा जाएगा कि किस कंपनी ने कम रेट पर बिड किया है। क्योंकि निगम इसमें अपना फायदा भी देखेगा। इसके बाद जब नई वोल्वो बसों की खरीद होगी तो एचआरटीसी कुछ अन्य बड़े शहरों के लिए भी वोल्वो सेवाएं चला सकता है। इसपर डिमांड के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल शिमला से दिल्ली के लिए जो वोल्वो बसें चलाई जा रही हैं वो फायदे में रही हैं और नई बसों से भी निगम को अच्छी इनकम होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...