आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला
सुक्खू सरकार ने कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है। इससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा। लोगों को भी उम्मीद है कि आने वाले समय में कांगड़ा में पर्यटन एक बड़े कारोबार के रूप में उभरेगा। पर्यटक नगरी धर्मशाला में पर्यटन को लेकर रिपब्लिक ऑफ कोरिया भी निवेश कर सकता है, जिससे यहां के पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी। पिछले दिनों दक्षिण कोरिया का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला आया था। इस दौरान इस प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटक नगरी धर्मशाला और इसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों का भी बारीकी से अवलोकन किया।
इस प्रतिनिधिमंडल में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के उप राजदूत एवं महावाणिज्यक दूत लिम सांगवू और पुलिस संलग्न एवं सलाहकार किम हयुंसू शामिल रहे। यहां की विभिन्न साइट का अवलोकन करने के बाद प्रतिनिधिमंडल काफी पॉजिटिव नजर आया है, जो आने वाले समय में धर्मशाला के पर्यटन विकास के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट दे सकता है। हालांकि अभी तक ऐसी कोई योजना फाइनल नहीं है।
कोरियाई भी रहते हैं, इस लिहाज से यहां पर कल्चरल एक्सचेंज के लिए यहां के शिक्षण संस्थानों से भी एमओयू किया जा सकता है। बता दें कि दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला का दौरा किया और यहां पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद यह प्रतिनिधिमंडल मिनी सचिवालय परिसर पहुंचा। साउथ कोरिया के इस दल ने धर्मशाला और इसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों का भी बारीकी से अवलोकन किया है।