आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला
स्पेसएक्स के पोलैरिस डॉन मिशन ने नया कीर्तिमान बनाया है। पहली बार पृथ्वी से 737 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में आम नागरिकों ने स्पेसवॉक किया है। अपोलो मिशन पूरा होने के 50 साल बाद ऐसा अनोखा काम हो रहा है। नए एडवांस प्रेशराइज्ड सूट में मिशन कमांडर जारेड आइसैकमैन ने पहले स्पेसवॉक की। पोलैरिस डॉन मिशन में चार लोग अंतरिक्ष में ड्रैगन क्रू कैप्सूल में गए हैं।
इन यात्रियों के नाम हैं- कमांडर जारेड आइसैकमैन, पायलट स्कॉट ‘किड’ पोटीट, मिशन स्पेशलिस्ट साराह गिलिस और अन्ना मेनन। आइसैकमैन आंत्रप्रन्योर रईस हैं। वह इस मिशन की फंडिंग भी कर रहे हैं। पोटीट अमरीकी वायुसेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। गिलिस और मेनन दोनों ही स्पेसएक्स के इंजीनियर्स हैं। आइसैकमैन और गिलिस ने पहली बार निजी स्पेसवॉक किया।