आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में गुरुवार को एक लावारिस बैग मिलने से मरीजों और आंदोलनकारी डॉक्टरों के बीच दहशत फैल गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने इलाके की घेराबंदी भी कर दी। बैग को अस्पताल परिसर में देखा गया। सूत्रों ने बताया कि नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि देने के लिए पीड़िता की जहां तस्वीर लगाई गई थी बैग वहीं पड़ा मिला। इस अस्पताल में नौ अगस्त को एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उनकी निमर्म हत्या के विरोध में यहां डॉक्टर धरने पर बैठे हैं। मौके पर पहुंची बम स्क्बॉड की टीम ने बैग खोलकर जब उसकी जांच की गई तो उसमें पानी की बोतल और कुछ कपड़े मिले। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग यहां किसने रखा था।