बिलासपुर में चिट्टा माफिया के खिलाफ सडक़ों पर उतरे लोग

Date:

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की अगवाई में निकाली गई रैली, किया प्रदर्शन

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला

जिला मुख्यालय बिलासपुर में नशा माफिया के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। वहीं, शहर में रैली निकालकर नशा माफिया का विरोध जताया गया। रैली में चिट्टा माफिया के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस धरना प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी भी भागीदारी निभाई। वहीं, उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। चिट्टा माफिया के खिलाफ सख्त कानून बनाने को लेकर वकालत की गई। इस धरना प्रदर्शन की अगवाई पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बंबर ठाकुर ने की। इस दौरान सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा कि चिट्टा माफिया की मनमानी बढ़ती जा रही है। इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सख्त कानून बनने के चलते इनकी मनमानी पर अंकुश लगेगा।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस मसले को स्पेशल सत्र बुलाया जाए और चिट्टा माफिया के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए। ताकि इस तरह की मनमानी पर अंकुश लग सके। वहीं, उन्होंने इस दौरान एक पुलिस अधिकारी पर भी कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता, पुलिस अधिकारी और चिट्टे के मामले में संलिप्त लोगों की कॉल डिटेल्स खंगाली जाए। ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को चिट्टा माफिया द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें वह गंभीर घायल हुए। उन्हें जान से मारने के लिए हरियाणा से शूटर बुलाया गया था। लेकिन चिट्टा माफिया का षडय़ंत्र सफल नहीं हो पाया। बंबर ठाकुर ने कहा कि इसके बाद बिलासपुर में कथित गोलीकांड हुआ। जिसमें भी उनके परिवार के खिलाफ षडय़ंत्र रचा गया। यह षडय़ंत्र भी पूरी तरह से असफल रहा है। उन्होंने कहा कि चिट्टा माफिया के पक्ष में बिलासपुर में पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, सांसद रैली करने के लिए पहुंच गए। साथ ही शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के भी हर छह बाद टैस्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। बंबर ठाकुर ने कहा कि चिट्टे की दलदल से बच्चों को बचाए रखने के लिए अभिभावकों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस दौरान अधिवक्ता प्रवीण शर्मा, अद्र्धनारेश्वर समाज सेवा समिति अध्यक्ष बिजली महंत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देसराज ठाकुर, रामरत्न शर्मा, नईम खान, मस्तराम वर्मा, ईशान अख्तर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related