आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
ग्राम पंचायत रतियाड (बड़ोह ) के गांव ठंडा पानी में बिट्टू ठाबा में सो रहे दो युवकों पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया गया, जिस में ढाबा मालिक अभिषेक (24)की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय (45) गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल विजय किसी तरह वह हमलावरों के चंगुल से निकल कर भाग गया और सारे घटनाक्रम की जानकारी अभिषेक के पापा को दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो अभिषेक दम तोड़ चुका था। यह घटनाक्रम रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच हुआ है। विजय को घायल अवस्था में टांडा ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा अपने दलबल सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए है। साथ ही फोरेेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।