हार्दिक को पछाड़ नीरज की ब्रांड वैल्यू 335 करोड़

Date:

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 335 करोड़ रुपए हो गई है। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ दिया है। पांड्या की ब्रांड वैल्यू 318 करोड़ रुपए है। नीरज के ब्रांड वैल्यू के साथ ही सालाना एंडोर्समेंट फीस में भी बढ़ोतरी हुई है। नीरज के अलावा पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज जीतने वाली मनु और कुश्ती में 50 किलो के वेट कैटेगरी में फाइनल तक पहुंचने वाली विनेश की भी एंडोर्समेंट फीस बढ़ी है। वहीं, विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 29.6 मिलियन अमरीकी डालर (248 करोड़ रुपए) से बढक़र लगभग 335 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। ओलंपिक से पहले नीरज की ब्रांड वैल्यू भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के समान थी, लेकिन अब वह उनसे आगे निकल गए हैं। हार्दिक पंड्या की ब्रांड वैल्यू लगभग 38 मिलियन अमरीकी डालर (318 करोड़ रुपए) है। हार्दिक भारतीय क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में पांचवें स्थान पर हैं।

विराट कोहली सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले सेलिब्रिटी

सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार विराट की ब्रांड वैल्यू 22.79 मिलियन डालर (1904 करोड़ रुपए) हो गई है। विराट कोहली स्पॉन्सरशिप के मामले में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 1703 करोड़ रुपए है। इसके बाद शाहरुख खान ने 1012 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में विराट के बाद धोनी हैं। धोनी की ब्रांड वैल्यू 797 करोड़ रुपए है। तीसरे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 763 करोड़ रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...