आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
शहर के शमलेच में एक ट्रक द्वारा चौपाल चंबी से सेब लेकर परवाणू जा रही पिकअप को पीछे से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस हादसे में पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ पर गिर गई और ट्रक में लोड सभी सेब की पेटियां सडक़ पर बिखर गईं। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन इस दुर्घटना में पिकअप चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। पिकअप चालक ज्ञान सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप को मौके से हटाया गया। वहीं, सडक़ पर गिरे सेब को दूसरी पिकअप में शिफ्ट कर परवाणू सेब मंडी भेज दिया गया है। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों की तत्परता से पिकअप चालक को बड़ी चोटों से बचा लिया गया, और सेबों को भी सुरक्षित मंडी तक पहुंचाया गया।