प्रधानमंत्री मोदी का प्रवासी भारतीयों ने किया स्वागत, पीएम ने हाथ जोडक़र किया नमस्कार
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में बुधवार को पोलैंड की राजधानी वारसॉ पहुंच गए। वारसॉ पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वारसॉ के एक होटल में पहुंचे, जहां प्रवासी भारतीयों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों को हाथ जोडक़र नमस्कार किया। बच्चों ने भी पीएम मोदी को बुके देकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने बच्चों से हाथ मिलाया और बातचीत की। वारसॉ में कलाकारों ने गुजराती परंपरा से नाच गाकर पीएम स्वागत किया। पिछले 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है।
पीएम मोदी से पहले 1979 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने पोलैंड का दौरा किया था और ऐसा करने वाले वह आखिरी प्रधानमंत्री थे। इनसे पहले प्रधानमंत्री के रूप में जवाहरलाल नेहरू ने 1955 और इंदिरा गांधी ने 1967 में पोलैंड की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा तब हो रहा है, जब दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे हो रहे हैं। भारत और पोलैंड के राजनयिक संबंध में 1954 में स्थापित हुए थे। दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक,प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा का मुख्य ध्यान रक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर केंद्रित होगा।
कल जाएंगे यूक्रेन
पोलैंड यात्रा के बाद पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे। वह पोलैंड से 10 घंटे की ट्रेन यात्रा कर यूक्रेन जाएंगे। रूस-यूक्रेन जंग के बीच उनका यह दौरा महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुछ महीने पहले पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था। यूक्रेन 1991 में अलग देश बना था। उसके बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने वहां की यात्रा नहीं की है। इससे पहले पीएम मोदी आठ और नौ जुलाई को रूस के दौरे पर भी गए थे। पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यूक्रेन ने कुछ दिनों से रूस की सीमा में घुसकर हमले शुरू कर दिए हैं।