आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
पूर्वी सिक्किम में मंगलवार की सुबह भारी भू-स्खलन हुआ। इसके कारण राज्य में एक पावर स्टेशन लगभग पूरी तरह तबाह हो गया। यहां पिछले कुछ हफ्तों से लगातार छोटी-मोटी भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। इसकी वजह से 510 मेगावाट के पावर स्टेशन से सटी पहाड़ी खतरे में थी। मंगलवार की सुबह पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक गया और नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन के तीस्ता स्टेज पांच बांध का पावर स्टेशन मलबे से ढक गया। ये घटना पूर्वी सिक्किम के सिंगताम के दीपू दारा के पास बालूतार में हुई।
पास की पहाड़ी से स्थानीय निवासियों द्वारा वीडियो में कैद किए गए भूस्खलन में बड़े-बड़े पत्थर और मलबा तेजी से पावरहाउस की ओर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।