आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
छात्राओं के बाद अब राजगढ़ खंड की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़कों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनोरा में संपन्न हुई ।इस प्रतियोगिता में भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जुड्डो में प्रथम तथा कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस विद्यालय के छात्र दीक्षित लोथान,लक्ष्य, काव्य ठाकुर,आदित्य तथा पंकज ने स्वर्ण पदक तथा रितेश ने रजत पदक हासिल किया विद्यालय के छात्र शौर्य ठाकुर ने बॉक्सिंग में सवर्ण पदक प्राप्त किया विद्यालय के इन छात्रों का चयन माजरा में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दयाल प्यारी ने की। इस उपलब्धि पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर, पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, एस एम सी अध्यक्ष मनोज ठाकुर ,वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानन्द सागर, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक राम लाल ठाकुर, प्रोमिला कुमारी , प्राची पंवार, मुख्याध्यापिका मीरा वर्मा ,राजेंद्र चौहान, कौशल्या तथा सुभाष चंद आदि ने खेल प्रशिक्षक रामलाल सूर्या को हार्दिक बधाई दी तथा एस्कॉर्ट एवम कबड्डी में सूर्या को सहयोग हेतु राजू राम शर्मा प्रशिक्षित कला स्नातक शिक्षक का आभार व्यक्त किया ।
गौरतलब है कि विद्यालय में सीमित संख्या के कारण बड़ी तथा सामूहिक खेलो हेतु टीम बना पाना संभव नहीं होने के कारण खेल प्रशिक्षक सूर्या ने व्यक्तिगत खेलो को प्राथमिकता देते आए है परंतु इस वर्ष कबड्डी में भी छात्रों की टीम ने भाग लिया तथा एतिहासिक प्रदर्शन प्रदर्शित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली प्रतिवर्ष राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करता आया है तथा खेलो इंडिया तथा अन्य क्रीड़ा छात्रावास में भी इस विद्यालय के विद्यार्थी प्रतिवर्ष चयनित होते जा रहे है। प्रधानाचार्य तथा विद्यालय प्रबंधन समिति ने आशा व्यक्त की की आगामी खेलों में भी विद्यालय के छात्र एवम छात्राएं बेहतर प्रदर्शन करेंगे।