विक्रमादित्य ने राज्यपाल को दी बारिश से नुकसान की जानकारी
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
हिमाचल में पीडब्ल्यूडी को 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान मंडी और शिमला जिला में हुआ है। यहां सबसे ज्यादा सडक़ें प्रभावित भी हैं। पीडब्ल्यूडी ने बादल फटने की घटना के बाद समेज के बागी पुल में बैली ब्रिज का भी निर्माण कर लिया है। पीडब्ल्यूडी ने केंद्र सरकार से इस नुकसान के एवज में राहत पैकेज जारी करने का आह्वान किया है। नुकसान के बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को भी जानकारी दी है। रविवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान और हिमाचल प्रदेश पब्लिक प्रोजेक्ट्स वेलफेयर डिपार्टमेंट के पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज्यपाल को बताया कि उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों समेज, बागीपुल, राजबन, मणिकर्ण और मलाणा की भी यात्रा की, जहां जान और संपत्ति की हानि हुई थी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने रिकॉर्ड पांच दिनों में बैली ब्रिज की बहाली की है।
अमित शाह-नितिन गडकरी से राहत पैकेज की अपील
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे उम्मीद है कि केंद्र सरकार की सहयोग से हम इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और हिमाचल प्रदेश को एक नए आयाम पर ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को इस आपदा में करीबन 500 करोड़ के नुकसान की जानकारी मिली है। उनसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सडक़ परिवहन मंत्रीनितिन गडकरी से प्रदेश को पूर्ण सहयोग देने के लिए निवेदन किया।