किंग कोहली : 16 साल का इंटरनेशनल करियर

Date:

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे हो गए हैं। 18 अगस्त, 2008 को उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। 16 साल का उनका यह सफर काफी रोमांचक रहा है। इस दौरान कोहली के करियर में ऐसे कई पल रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया। कोहली की चमक 2008 में तब शुरू हुई, जब उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए अंडर-19 विश्व कप जीता। इस जीत ने न सिर्फ उन्हें लाइमलाइट में लाया, बल्कि सीनियर भारतीय टीम में भी रास्ता खोल दिया। आईपीएल में उनकी शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु से हुई थी और अब तक वह इसी टीम के लिए खेल रहे हैं। कोहली ने लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी की और कप्तान रहते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। साल 2016 में उनके 973 रन का रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है, जिससे वह आईपीएल के सबसे महान खिलाडिय़ों में शुमार हैं। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में भी कोई जोर नहीं रहा है।

टेस्ट में भी कोहली का बहुत बड़ा प्रभाव रहा है, जिसमें उन्होंने कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनका टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला टेस्ट शतक 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बनाया था, जिससे उनकी मुश्किल हालात में खेलने की काबिलियत दिखी। सिर्फ इतना ही नहीं विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सात दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर भी विराट कोहली ने खूब कमाल किया है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की और टीम में उन्होंने एक नई ऊर्जा का संचार किया। खास तौर से आक्रामक खेल और फिटनेस के मामले में भारतीय टीम ने बहुत अधिक प्रगति की।

साल 2008 में वनडे डेब्यू

कोहली ने अपना पहला वनडे मैच 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी। हालांकि, शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए, लेकिन ये एक शानदार सफर की शुरुआत थी। कोहली जल्दी ही एकदिवसीय मैचों में टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपना पहला वनडे शतक 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ही बनाया।

सबसे तेज 8000, 9000, 10000 11000 और 12000 रन का रिकॉर्ड

देखते ही देखते विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की जान बन गए। इस दौरान वह रन मशीन गए। वनडे में उन्होंने जिस गति से रन बनाना शुरू किया उससे रिकॉर्ड का अंबार बन गया। विराट ने वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000 और 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

टी-20 और आईपीएल में भी छाए

विराट कोहली का बल्ला सिर्फ वनडे में ही नहीं गरजा। उन्होंने टी-20 और इंडियन प्रीमियर लीग में भी खूब कमाल किया। टी20 में उनका डेब्यू 2010 में हुआ था। जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले विराट कोहली जल्द ही इस फॉर्मेट के भी अहम सदस्य बन गए।

अब तक 533 मैच खेल चुके विराट

कोहली अपने करियर में अब तक कुल 533 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह सबसे ज्यादा इंटरेशनल मैच खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। कोहली आने वाले दिनों में धोनी को पछाड़ेंगे, जिन्होंने 538 मुकाबले खेले। कोहली ने 133 टेस्ट में 49.15 की औसत से 8848 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 30 अद्र्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 295 वनडे मैचों में 58.18 की औसत से 13906 रन बटोरे हैं। उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट में 72 फिफ्टी जड़ी हैं। कोहली ने 125 टी-20 इंटरनेशल मुकाबलों में 4188 रन जुटाए। उनका सबसे छोटे फॉर्मेट में औसत 48.69 का रहा। उन्होंने इसमें एक शतक जमाया। टी20 वल्र्ड कप 2024 जीतने के बाद कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

टी-20 प्रारूप से ले चुके संन्यास

अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में वह भारतीय टीम की तीनों प्रारूपों में कमान संभाल चुके हैं। वह 2011 वनडे विश्व कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। विराट कोहली ने 2011 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, वह अब इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। भारत को टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जिताने के बाद उन्होंने टी-20 प्रारूप से संन्यास का एलान कर दिया। वह अब तक भारत के लिए 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

उपलब्धियां

सचिन तेंदुलकर (100) के बाद सर्वाधिक शतक जडऩे वाले दूसरे खिलाड़ी (80)
वनडे में सचिन तेंदुलकर (49) को पछाड़
पूरा किया शतकों का अद्र्धशतक
कप्तानी में भारतीय टीम छह साल
तक टेस्ट में नंबर वन
दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने
वाले चौथे खिलाड़ी
मौजूदा समय में क्रिकेट खेलने वाले खिलाडिय़ों में सबसे ज्यादा रन बनाने
वाले इकलौते बल्लेबाज
बतौर कप्तान सात दोहरे शतक लगाकर वाली हेमंड और महेला जयवर्धने की बराबरी

500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के नौवें खिलाड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...