कई जगहों पर पेड़ गिरने से बंद हुए रास्ते
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
शुक्रवार रात हुई भारी बारिश के चलते जिले भर में व्यापक नुकसान होने की सूचनाएं सामने आ रही है। ऊना के संतोषगढ़ रोड पर रामपुर स्थित एक पुल खड्ड में आए पानी के तेज बहाव के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने का पता शनिवार तड़के करीब 4 बजे उस वक्त चला, जब सब्जी लेकर मंडी जा रहे दो किसान इस जगह पर हादसे का शिकार हुए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात करते हुए तुरंत संतोषगढ़ रोड को यातायात के लिए पूरी तरह बंद किया गया। पानी का तेज बहाव होने के चलते पुल का क्षतिग्रस्त होना लगातार जारी है। काबिले गौर है कि इसी मार्ग पर इस पुल को पार करने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला, बागवानी विभाग का उपनिदेशक कार्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, ईसीएचएस सेंटर और जिला का सबसे बड़ा फायर स्टेशन भी पड़ता है और उसके अतिरिक्त और भी कई संस्थान इस रोड पर हैं, जिसके चलते कर्मचारियों और लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय वासी रामस्वरूप ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे पुल के क्षतिग्रस्त होने का पता चला था और उसके बाद से धीरे-धीरे करके पुल के नीचे से मिट्टी खिसक रही है, जिसके चलते यह और भी टेढ़ा होता जा रहा है।
एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान ने बताया कि प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से इस मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है, जबकि संतोषगढ़ रोड के सारी ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है।