पीएम मोदी बोले- ‘विनेश ने इतिहास रच गौरवान्वित किया’, लक्ष्य और अमन की तारीफ के बांधे पुल

Date:

Paris Olympics 2024 में भारत ने अपना अभियान 6 मेडल के साथ समाप्त हो किया. बुधवार को भारतीय एथलीट्स के दल से पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की लेकिन आज उनके सोशल मीडिया अकाउंट से इस मुलाकात और खिलाड़ियों के साथ बातचीत का एक वीडियो जारी किया है

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुलाकात की|

पीएम मोदी से मुलाकात के लिए क्या बोले एथलीट्स
वीडियो की शुरुआत में हॉकी प्लेयर मनदीप सिंह ने कहा, ‘पीएम सर हॉकी को काफी करीबी से फॉलो करते हैं क्योकि उन्हें पता था कि हम हरमन को सरपंच करते हैं. इसके बाद मनु भाकर कहती हैं कि, मैच के बाद उनका मुझे कॉल आया तो काफी अच्छा लगा. उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया. अमन सहरावत ने कहा, मैं प्रधानमंत्री जी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं|

पीआर श्रीजेश ने कहा, सर जिस तरह से मोटिवेट करते हैं वो निजी जिंदगी में भी बहुत मदद करता है इसके बाद मीराबाई चानू कहती हैं कि आज में सर से मिलने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं इसके बाद पीएम मोदी बात करते हुए कहते हैं, ‘हम तो आप लोगों से गप्पें लगाएंगे आप में से कितने हैं जो हरकर के आए हैं, सबसे पहले तो दिमाग में से निकाल दो आप हारकर के आए हैं, आप देश का झंडा ऊंचा करके आए हैं खेल में कोई हारता नहीं है, बल्कि सीखते हैं’|

लक्ष्य सेन ने पीएम को बताई फोन पास न होने की बात
इसके बाद लक्ष्य सेन बात करते हुए कहते हैं, ‘मेरे मैच वहां पर काफी लंबे होते थे लेकिन फ्री टाइम में बाकी एथलीटों के साथ डिनर करने जाता था, जिनको देखकर मैंने काफी कुछ सीखा ये मेरा पहला ओंपिक था, जो मैं महसूस किया वो काफी अच्छा था. इसके बात पीएम कहते हैं आप तो देवभूमि से हो, आपको पता है आप सेलेब्रिटी बन गए हो इस पर लक्ष्य ने कहा, मैच के टाइम मेरा फोन प्रकाश सर ने ले लिया था, इसके बाद जब फोन मिला तो पता चला कि लोग का समर्थन मेरे साथ है|

पीएम मोदी इसके बाद ओलंपिक विलेज में एसी न होने वाली बात भी करते हैं, जहां वो कहते हैं कुछ ही घंटों में वो काफी भी पूरा कर दिया गया था इसके बाद शूटर अंजूम मोडगिल बात करते हुए कहती हैं कि हम एथलीट जो अनुभव हार जीत पर हर बार करते हैं वो गेम्स के दौरान सभी भारतीय ने महसूस किया है ये गेम्स भारत के स्पोर्ट्स कल्चर को आए बढ़ाएंगे|

श्रीजेश और हमनप्रीत ने पीएम को बताया अपना अनुभव
इसके बाद हॉकी प्लेयर पीआर श्रीजेश अपना अनुभव साझा करते हुए कहते हैं, मैं 2002 में पहली बार कैंप में गया. 2004 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला तो मैंने सोचा ओलंपिक से बड़ा मंच रिटायरमेंट के लिए मिलेगा नहीं. इस पर पीएम कहते हैं, ये टीम आपको मिस करेगी लेकिन इस टीम ने आपको विदाई शानदार दी है. ये टीम को बधाई है. इसके बाद कप्तान हमनप्रीत सिंह ने पीएम के साथ ग्रेट ब्रिटेन के साथ शूटआउट में जीत करने वाले मैच का जिक्र किया. हमने जो ऑस्ट्रेलिया को हराया वो भी हमारे लिए बड़ी बात है.

अमन ने पीएम मोदी से की बात
इसके बाद अमन सहरावत से बात करते हुए पीएम ने कहा, आप तो सबसे यंग हो आपको तो सब कहते होंगे ये करो वो करो, इस पर अमन कहते हैं 10 साल की उम्र में ही मां-पापा मुझे देश को सौंप गए थे तब से सपना है कि मैं देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीत सकूं

विनेश का फाइनल में पहुंचा गौरव की बात – पीएम मोदी
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘ये विश्व भारत के खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है. उनके हौसले और उनके डिसिप्लिन की खूब तारीफ हो रही है. आप सभी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं. आप सब ने भारत के तिरंगे की शान बढ़ाई हैं. आपका स्वागत करने का मौका मिला मैं इसे अपना गौरव मानता हूं. हमारे खिलाड़ी उम्र में बहुत छोटे हैं और आपको अभी अनुभव मिला है|

पेरिस ओलंपिक भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है. जो आपने इस ओलंपिक में रिकॉर्ड्स बनाए वो देश के युवाओं को प्रेरित करेंगे. इस दौरान मनु की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा मनु पहली ऐसी बेटी है जिसने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते. नीरज वो एथलीट है जिसने एक ही इवेंट में गोल्ड और सिल्वर जीते हैं. अमन ने सबसे सिर्फ 21 साल में मेडल जीत बड़ा कारनाम कर दिया है. विनेश पहली ऐसी भारतीय बनी जो कुश्ती के फाइनल में पहुंची ये हमारे लिए गर्म का विषय हैं. इसके बाद पीएम में सभी खिलाड़ीयों का उत्सावर्धन किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...