आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ एवं नई पेंशन कर्मचारी संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुंडीर ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही अन्य कर्मचारी संगठनों के साथ विचार विमर्श करके कर्मचारियों की मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि बेशक वर्तमान सरकार के बनने के तुरंत बाद से आज तक पिछले दो वर्षों में हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा से अत्यधिक मात्रा में आर्थिक क्षति पहुंची है परंतु इस क्षतिपूर्ति को करना तथा संसाधनों का पुनः सृजन करने में हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों तथा अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा जिसे माननीय मुख्यमंत्री महोदय स्वयं भी अपने वक्तव्य में कई बार स्वीकार कर चुके है अतः समय-समय पर कर्मचारियों और अधिकारियों के होंसला अफजाई तथा प्रेरणा हेतु उनके उचित वित्तीय लाभों की अदायगी होना भी अनिवार्य है।
सरकार के कर्मचारियों को विशेष उत्सव; मुख्यत स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्रता दिवस जेसे राष्ट्रीय पर्व पर सरकार से ऐसी घोषणाओं की खास अपेक्षा होती है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की लगभग तीन किश्ते , 2016 के संशोधित वेतनमानों का एरियर तथा विभिन्न प्रकार के भत्ते जैसे मकान किराया भत्ता, दैनिक भत्ता ,यात्रा भत्ता , चिकित्सा भत्ते आदि की वृद्धि काफी समय से लंबित है । संघ अध्यक्ष ने पुरानी पेंशन बहाल करने जेसे एतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है साथ ही 15 अगस्त को पेंशनरों के एरियर की एक मुश्त अदायगी की घोषणा का भी स्वागत किया है परंतु इस से मात्र कुछ प्रतिशत लोगो को ही लाभ होगा । अतः संघ अध्यक्ष ने सरकार से कर्मचारियों की लंबित मांगों पर संवेदशीलता तथा गंभीरता से विचार कर शीघ्रता से महंगाई भत्ते तथा संशोधित वेतनमान की दूसरी किश्त की अदायगी करने को मांग की है तथा सभी कर्मचारी संगठनों से निवेदन किया है कि वह एक मंच पर एकत्र हो कर सामूहिक मांगो को प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखे।