2036 तक हम हो जाएंगे 152.2 करोड़, सरकार की ताजा रिपोर्ट में दावा

Date:

सरकार की ताजा रिपोर्ट में दावा; लिंगानुपात में होगा सुधार, बुजुर्ग आबादी का बढ़ेगा अनुपात

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ‘भारत में महिला और पुरुष-2023’ रिपोर्ट के अनुसार, 2036 तक भारत की जनसंख्या 152.2 करोड़ होने की संभावना है। फरवरी 2011 में जब पिछली राष्ट्रीय जनगणना हुई थी, तो देश की जनसंख्या 121,08,54,977 पाई गई थी। केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट पर कहा कि प्रकाशन एक व्यापक और व्यावहारिक दस्तावेज है, जो भारत में पुरुषों और महिलाओं की स्थिति का समग्र दृष्टिकोण लाने का प्रयास करता है और व्यापक विषयों पर डाटा प्रदान करता है। इसका अलग-अलग डाटा पुरुषों और महिलाओं के विभिन्न समूहों के बीच मौजूद असमानताओं को समझने में मदद करता है। रिपोर्ट के अनुसार 2036 में महिलाएं आबादी का 48.8 फीसदी होंगी, जबकि 2011 में यह 48.5 फीसदी थी। तदनुसार, लिंग अनुपात 943 महिलाओं (प्रति 1000 पुरुषों) से 952 तक जाने का अनुमान है। इसके अलावा, 15 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का अनुपात 2036 में घटने का अनुमान है, जिसका सबसे संभावित कारण प्रजनन क्षमता में गिरावट है।

इसके विपरीत रिपोर्ट से पता चलता है कि इन 25 वर्षों में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों का अनुपात बढ़ गया होगा। पिछले साल अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि चीन जल्द ही दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में अपना लंबे समय से चला आ रहा दर्जा खो देगा। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इस महीने के अंत तक, भारत की जनसंख्या 142,57,75,850 तक पहुंचने की उम्मीद है, जो मुख्य भूमि चीन की जनसंख्या से मेल खाएगी और फिर उससे आगे निकल जाएगी। पिछले महीने, विश्व निकाय ने अपनी द वल्र्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स-2024 रिपोर्ट में कहा था कि भारत की जनसंख्या 2060 के दशक की शुरुआत में लगभग 1.7 बिलियन (170 करोड़) तक पहुंच जाएगी और फिर 12 फीसदी की गिरावट आएगी, लेकिन देश पूरी सदी में दुनिया की सबसे अधिक आबादी बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...