आवाज जनादेश/न्यूज शिमला
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बुधवार को जिला चंबा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। 14 अगस्त को शिक्षा मंत्री हिमाचल भवन चंडीगढ़ से चलकर सायं 6:00 बजे जिला मुख्यालय चंबा पहुंचेंगे। उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस चंबा में होगा। 15 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे शिक्षा मंत्री जिला मुख्यालय चंबा में 78वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि इसी दिन उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस चंबा में होगा। 16 अगस्त को प्रातः 10: 30 बजे शिक्षा मंत्री चंबा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शिक्षा मंत्री इसी दिन बाद दोपहर 3:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोहलड़ी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के उपरांत 3:30 बजे डलहौजी के लिए रवाना होंगे। वह सायं 5:00 बजे डलहौजी पहुंचेंगे और उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस डलहौजी में होगा।