आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
लुहरी से खेगसू सड़क बेसहारा पशुओं से भरी पड़ी है, जिससे लोग परेशान हैं। खेगसू के साथ सड़क मार्ग पर क्षेत्र के लगभग 40 से ज्यादा पशुओं को सड़क पर छोड़ा गया है। आलम यह है कि सेब सीजन के चलते खेगसू मंडी के लिए आने-जाने वाले वाहन चालकों को यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और तो और कई बार बेसहारा पशु गाडिय़ों की टक्कर में आने से चोटिल भी हो जाते हैं। वहीं पंचायत प्रधान दलाश सत्येंद्र शर्मा का कहना है कि गौवंश को इस तरह से प्रताड़ित करना अच्छी बात नहीं है। उनका कहना है कि आजकल काफी संख्या में लोगों ने अपने पालतू पशुओं को सड़क के लिए निकाला है। ऐसे में यातायात में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सत्येंद्र शर्मा का कहना है कि अगर पंचायत में कोई व्यक्ति अपने पशु निकालते हुए पाए गए तो उन पर ग्राम पंचायत दलाश कार्रवाई करेगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दलाश पंचायत में गौशाला निर्माण के लिए काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से गौवंश को सड़क पर न छोड़ने की अपील की है।