आवाज़ जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
राजकीय महाविद्यालय कुमारसैन में बुधवार को एनएसएस इकाई द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया। गौरतलब है कि कुमारसैन में स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन उपमंडल स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें राजकीय महाविद्यालय कुमारसैन के छात्र भी भाग ले रहे हैं। इसलिए महाविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस का उत्सव 14 अगस्त को मनाया गया।
स्वतन्त्रता दिवस के उत्सव में महाविद्यालय में विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति के गीत प्रस्तुत कर सभा बान्धा। इसके साथ भाषण, पोस्टर निमार्ण व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण में काजल प्रथम, डिम्पल द्वितीय व योगराज तृतीय पोस्टर निर्माण में जतिन प्रथम,अंकित द्वितीय व वरुण तृतीय तथा नारा लेखन में राहुल प्रथम, पलक द्वितीय व सीमा तृतीय स्थान पर रहे।
राजकीय महाविद्यालय कुमारसैन के प्राचार्य डॉ राजेश धोरटा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। व छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम में स्वतन्त्रता सेनानियों का योगदान याद दिलाया तथा देश भक्ति के पथ पर चलने का आहवान किया। इस मौके पर महाविद्यालय के आचार्य डॉ भूषण आजाद,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार चौहान, प्रो डिम्पल ठाकुर, प्रो शीनम राजटा व प्रो लीना मौजूद रहे।