थुरल पुलिस चौकी के बाहर बुधवार को बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की थुरल पुलिस चौकी के बाहर बुधवार को बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस चौकी में कार्यरत पुलिस स्टाफ को बदलने की मांग की और पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्थिति गंभीर होने पर भवारना थाना प्रभारी केहर सिंह भी मौके पर पहुंचे। दरअसल, मंगलवार को थुरल की पंचायत बटाहण के गांव चल्लाह में वन विभाग और पंचायत की ओर से वन विभाग की भूमि पर पौधरोपण का कार्य किया गया। इस दौरान उसी गांव के एक व्यक्ति और उसके परिवार वालों ने वहां पहुंचकर हंगामा किया। व्यक्ति ने पंचायत उपप्रधान सतपाल सिंह पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले से उपप्रधान के सिर पर गहरी चोट लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस संबंध में पुलिस ने शिकायत की गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।