सड़क पर आई बड़ी-बड़ी चट्टानें व मलबा
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
शिलाई : सिरमौर जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पिछले कई घंटे से बंद है, जिसके कारण आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। जानकारी के मुताबिक रात करीब 2 बजे शिलाई के समीप उतरी में भारी भूस्खलन हो गया, जिससे बड़ी मात्रा में बड़ी-बड़ी चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गया। यहां पहाड़ से बड़ी मात्रा में बहुत बड़े साइज की चट्टानें सड़क पर गिरी हैं, जिन्हें मैन्युअल हटाना संभव नहीं है। मशीनों से भी इन पत्थरों को हटाने में काफी समय लगेगा। लिहाजा सड़क मार्ग अभी और कई घंटे बंद रहने के आसार हैं। इन दिनों लोगों के खेतों में सब्जियां तैयार हैं, जिन्हें सड़क बंद होने के कारण मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। उतरी के अलावा भी एनएच पर कई जगह मलबा आया है। मार्ग बहाल न होने की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। बताया जा रहा है कि सड़क के चौड़ीकरण के दौरान गलत ढंग से कटिंग के चलते एनएच-707 पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां कार्य कर रही कंपनी द्वारा सरेआम नियमों को ताक पर रखकर पहाड़ों पर कटिंग की जा रही है, जिस कारण बार-बार एनएच बंद हो जाता है।