आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में टॉम क्रूज ने स्टेडियम की छत से रस्सी के सहारे उतरते हुए धमाकेदार एंट्री मारी। 2028 में होने वाले अगले ओलंपिक की मेजबानी अमरीका के लॉस एंजेलस के पास है। मेजबान लॉस एंजेलस को ओलंपिक ध्वज सौंपने के लिए वो मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्टेडियम से बाहर निकले। अपने हैरतअंगेज स्टंट के लिए मशहूर क्रूज लगभग 160 फुट की ऊंचाई से स्टेडियम में उतरे। 80,000 दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका स्वागत किया। टॉम क्रूज लॉस एंजेलस की मेयर कैरेन बास के पास पहुंचे और उन्होंने उनसे ओलंपिक ध्वज लिया।
कैरेन बास के साथ अमरीकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स भी मौजूद थीं। ध्वज लेने के बाद कूज स्टेज के नीचे गायब हो गए। कुछ ही पलों में, 62 वर्षीय क्रूज एक बाइक पर सवार होकर स्टेडियम से बाहर निकले, जिसके पीछे ओलंपिक ध्वज लगा हुआ था। उनके स्टेडियम से बाहर निकलने का अंदाज किसी एक्शन फिल्म के सीन जैसा था। वह एफिल टावर के पास से भी गुजरे। वह बाइक लिए एक हवाई जहाज में पहुंच गई। इसके बाद फिर फिर एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो चला, जिसमें क्रूज हॉलीवुड के प्रसिद्ध ‘हॉलीवुड साइन’ पर स्काईडाइविंग करते हुए दिखाई दिए। इस साइन में ओलंपिक के छल्ले बड़ी खूबसूरती से लगाए गए थे। टॉप क्रूज भी उसी हॉलीवुड साइन पर खड़े थे।
32 साल बाद अमरीका में ओलंपिक
अमरीका में 32 साल बाद ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। आखिरी बार 1996 में अमरीका के पास ओलंपिक खेलों की मेजबानी थी। तब अटलांटा में खेलों का आयोजन हुआ था। अमरीका ओलंपिक इतिहास का सबसे सफल देश है। पेरिस ओलंपिक में भी अमरीका मेडल टैली में टॉप पर रहा। उसने 40 गोल्ड के साथ ही 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। चीन ने भी 40 गोल्ड मेडल जीते, लेकिन उसके सिल्वर की संख्या अमरीका से कम है, इसी वजह से वह दूसरे स्थान पर है।