एनएच 03 : बारी मंदिर की चढ़ाई पर फिर हादसा होते होते बचा , लगा आधा घंटा जाम

Date:

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

बरसात में निर्माणधीन एनएच 03 के सबसे खतरनाक स्पॉट बारी मंदिर की चढ़ाई पर फिर एक बार हादसा होते होते बच गया। हमीरपुर से अवाहादेवी जा रहा सरिए से भरा एक ट्रक अचानक चढ़ाई पर रुक गया और अनियंत्रित होकर बैक आने लगा, एक बड़े पत्थर की आड़ से ट्रक रुक गया। इस घटना के बाद करीब आधा घंटा नेशनल हाई वे बंद रहा। अभी पिछले सप्ताह ही इसी स्पॉट पर एनएच निर्माण कंपनी का टिप्पर गिर गया था।

करीब एक दर्जन हादसे होने के बावजूद इस जगह पर करीब डेढ़ वर्ष से डंगे का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। एनएच निर्माण कंपनी की इस लापरवाही से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। तीखी चढ़ाई , तंग मोड़ और खड्ड का रूप धारण कर चुकी सड़क हादसों का प्रमुख कारण है । घटना के बाद पास में ही खुदाई कर रही एक जेसीबी की मदद से ट्रक को सुरक्षित किनारे किया गया।

स्थानीय लोगों प्रताप चंद, सुनील कुमार , हरबंस सिंह , जयराज , भूमि राज , देश राज , हंसराज, प्रताप सिंह इत्यादि ने कहा है कि बार बार इस जगह हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन और एनएच निर्माण कंपनी सो रही है। इन्होंने कहा है कि निर्माण कंपनी की लापरवाही किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है।

जिम्मेवारी से बच रहे कंपनी के सुपरवाइजर जब मौके पर मौजूद एनएच निर्माण कंपनी के एक सुपरवाइजर से यह पूछा गया कि इस खतरनाक स्पॉट को कब तक सुरक्षित किया जाएगा तो वह बात करने से बचते नजर आए बाद में जब दबाव डालकर उनसे पूछा गया तो कहा जल्दी ही इसे ठीक कर दिया जाएगा। कंपनी के एक अन्य सुपरवाइजर श्रीकांत ने बताया कि टौणी देवी से बारी मंदिर तक नेशनल हाईवे का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है। बरसात के कारण काम में दिक्कत आ रही है। जल्दी ही ब्लैक स्पॉट ठीक कर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related